
Bihar Corona Update: बिहार पर कोरोना की तीसरी लहर का मंडरा रहा खतरा! तेजी से बढ़ रहे मरीज, जानें अब तक का अपडेट
ABP News
बिहार में ऑमिक्रॉन के खतरे के बीच कोरोना के डेल्टा वेरिएंट ने दस्तक दे दिया है. बीते दिनों आईजीआईएमएस में जिनॉम सिक्वेंसिंग के जरिए की गई जांच में शख्स में डेल्टा वेरिएंट पाया गया है.
पटना: कोरोना वायरस (Corona Virus) के नए वेरिएंट ऑमिक्रॉन (Omicron) को लेकर देश भर में स्वास्थ्य महकमा अलर्ट है. विदेश से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखी जा रही है. एयरपोर्ट पर उनके कोरोना जांच की विशेष व्यवस्था की गई है. बिहार में भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष सावधानी बतरी जा रही है. बड़ी संख्या में कोरोना जांच की जा रही है. नतीजतन रोजाना नए मरीज मिल रहे हैं. आंकड़ों को देखें तो रोजाना तेजी से मरीज बढ़ रहे हैं, जिससे स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है. वहीं, लोगों के बीच कोरोना की तीसरी लहर के आने की संभावना से दहशत का महौल है.
बीते 24 घंटे में मिले 12 नए मरीज