![Bihar Corona Update: बिहार के 15 जिलों में नहीं मिले एक भी नए संक्रमित, एक्टिव केसों की संख्या भी घटी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/06/2c2d9675644fef4cf72c39bdab135dc9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bihar Corona Update: बिहार के 15 जिलों में नहीं मिले एक भी नए संक्रमित, एक्टिव केसों की संख्या भी घटी
ABP News
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार 24 घंटे में बिहार में 44 नए मरीज मिले हैं. कटिहार में सबसे अधिक पांच नए केस आए हैं. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या बिहार में अब 364 है.
पटनाः बिहार में बहुत जल्द कोरोना वायरस समाप्त हो सकता है. हर दिन मिल रहे नए मरीजों की संख्या में भी गिरावट आई है. गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार जिस भी जिले में नए मरीज मिले हैं वहां की संख्या काफी कम है. कहीं एक-दो तो कहीं चार या पांच ही नए केस आए हैं जो कि राहत देने वाली बात है. हालांकि अभी भी कोरोना की गाइडलाइन को सख्ती से पालन करने की अपील की जा रही है. सबसे अधिक कटिहार में मिले पांच नए संक्रमितMore Related News