![Bihar Corona Update: बिहार के किसी जिले से नहीं मिले कोरोना वायरस के मरीज, 5 लोग स्वस्थ भी हुए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/29/72a08ee8c8061f27b6d43d0061ee45c9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bihar Corona Update: बिहार के किसी जिले से नहीं मिले कोरोना वायरस के मरीज, 5 लोग स्वस्थ भी हुए
ABP News
24 घंटे में 1,44,185 कोरोना वायरस के सैंपल की जांच हुई है. वहीं, रिकवरी रेट 98.66 है. हालांकि तीसरी लहर को देखते हुए लगातार बिहार सरकार अपनी ओर से तैयारी कर रही है.
पटनाः बिहार में कोरोना वायरस (Corona Virus) अब खत्म होने के कगार पर है. बिहार स्वास्थ्य विभाग (Bihar Health Department) की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार सोमवार और मंगलवार के बीच किसी जिले से नया मरीज नहीं मिला है. हालांकि दूसरे राज्य का एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मिला है. इसके साथ ही बिहार में अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 52 हो गई है. वहीं बीते 24 घंटे में इस बीमारी से पांच लोग स्वस्थ भी हुए हैं.
दरअसल हर दिन शाम चार बजे स्वास्थ्य विभाग की ओर से कोरोना जांच की रिपोर्ट जारी की जाती है. मंगलवार से पहले बिहार में कोरोना के नए मरीजों की जो संख्या आती थी वह दस के अंदर ही रहती थी. मंगलवार को किसी जिले से मरीज नहीं मिला तो स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली. माना जा रहा कि बहुत जल्द ही बिहार से कोरोना वायरस पूरी तरह से खत्म हो जाएगा. 24 घंटे में 1,44,185 कोरोना वायरस के सैंपल की जांच हुई है. वहीं, रिकवरी रेट 98.66 है.