![Bihar Corona Update: नए संक्रमितों के मुकाबले हर दिन स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक, यहां देखें एक्टिव केस](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/08/c8aca929737aa646a4f83a2e80ac6f83_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bihar Corona Update: नए संक्रमितों के मुकाबले हर दिन स्वस्थ होने वालों की संख्या अधिक, यहां देखें एक्टिव केस
ABP News
बुधवार को आई रिपोर्ट में बिहार के सिर्फ 25 जिलों में ही मिले हैं कोरोना संक्रमण के नए मामले.सिर्फ तीन जिले में 10 से अधिक मरीज, समस्तीपुर में 13, अररिया में 12 और पटना में 11 मिले.
पटनाः बिहार में कोरोना संक्रमण तेजी से घट रहा है. हर दिन जितने नए मरीज मिल रहे हैं उससे ज्यादा लोग स्वस्थ हो रहे हैं. बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में बिहार में जहां नए 104 संक्रमित मिले तो 142 लोग इस बीमार से स्वस्थ भी हुए हैं. एक्टिव मरीजों की संख्या अब 1,182 हो गई है. सबसे खास बात है कि हर दिन आ रही रिपोर्ट में कई ऐसे जिले आ रहे हैं जहां से एक भी नए संक्रमण का मामला सामने नहीं आ रहा है. बिहार के तीन जिलों में ही मिले 10 से अधिक मरीजMore Related News