
Bihar Corona Update: तेजी से कम हो रहे नए संक्रमित, 24 घंटे में मिले 7,752 पॉजिटिव मरीज
ABP News
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पटना को यदि छोड़ दिया जाए तो अमूमन अब प्रत्येक जिले में नए संक्रमितों की संख्या में कमी आ रही है. बेगूसराय, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, औरंगाबाद, वैशाली के साथ ही गया में भी संक्रमण के मामले तेजी से कम हो रहे हैं.
पटना: बिहार में कोरोना के नए संक्रमितों की संख्या में तेजी से गिरावट हो रही है. बुधवार को जहां 9,863 मरीज मिले थे वहीं गुरुवार को 7,752 नए पॉजिटिव मिले. सिर्फ पटना में 1485 संक्रमित मिले हैं. 7,752 नए संक्रमित मिलने के बाद राज्य में एक्टिव केस की संख्या 96,277 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की मानें तो बुधवार की अपेक्षा गुरुवार को 14 हजार कम टेस्ट की रिपोर्ट प्राप्त हुई. पटना में मिले 1,485 नए संक्रमित, कैमर में सबसे कम 23More Related News