![Bihar Corona Update: एक्टिव केस 70 हजार से कम, 24 घंटे में मिले 5,920 पॉजिटिव मरीज; 96 की मौत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/17/0a0693128f60d6d21daef8bcc296dc6a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bihar Corona Update: एक्टिव केस 70 हजार से कम, 24 घंटे में मिले 5,920 पॉजिटिव मरीज; 96 की मौत
ABP News
सोमवार को पटना में 1,189 संक्रमित मिले. रविवार को यहां से 1,103, शनिवार को 1,202 संक्रमित मिले थे. 24 घंटे के अंदर प्रदेश में 1,25,342 लोगों के टेस्ट किए गए हैं, जबकि 11,216 लोग इससे स्वस्थ भी हुए हैं.
पटना: बिहार में बीते 24 घंटे में कोरोना के नए 5,920 पॉजिटिव मरीज मिले हैं वहीं 11,216 संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं. बिहार में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या घटकर 70 हजार से नीचे आ गई है. 24 घंटे में इस महामारी ने सूबे के 96 लोगों की जान ले ली है. वहीं, स्वास्थ्य विभाग ने दावा किया है कि 24 घंटे के अंदर प्रदेश में 1,25,342 लोगों के टेस्ट किए गए हैं. मौत के आंकड़ों में अभी नहीं आई है कमीMore Related News