Bihar Corona Update: अलर्ट! दुबई से पटना लौटे पति-पत्नी निकले कोरोना पॉजिटिव, अब खंगाले जा रहे हैं कांटैक्ट हिस्ट्री
ABP News
करीब दस दिन पहले यह परिवार दुबई से पटना किसी आयोजन में शामिल होने आया है. परिवार के लोगों के नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे. दंपति के बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव है.
Coronavirus Bihar Update: कोरोनावायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन (Omicron) के दस्तक देने के बाद विदेश से आए लोगों की तेजी से जांच की जा रही है. इसी क्रम में पटना में एक परिवार के चार लोगों में पति-पत्नी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. उनके दोनों बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव है. वहीं, उनके सीधे संपर्क में आए सात लोगों समेत पूरे परिवार के नमूने दोबारा आरटी-पीसीआर जांच के लिए भेजे गए हैं.
बताया कि करीब दस दिन पहले यह परिवार दुबई से पटना किसी आयोजन में शामिल होने आया है. परिवार के लोगों के नमूने जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे जाएंगे. कांटैक्ट हिस्ट्री तलाश कर जांच कराई जाएगी. सिविल सर्जन डॉक्टर विभा कुमार सिंह ने रविवार को इसकी जानकारी दी है. बता दें कि केंद्र ने 17 नवंबर के बाद विदेश से पटना आए 570 लोगों की सूची स्वास्थ्य विभाग को सौंपी है. इनमें 50 प्रतिशत की जांच नहीं हो सकी है.