Bihar Corona Guidelines: आज से नाइट कर्फ्यू, श्रद्धालुओं के लिए मंदिर बंद, घर से निकलने से पहले जान लें नियम
ABP News
आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानों को छोड़कर रात के आठ बजे तक ही खुली रहेंगी प्रदेश की सभी दुकानें.21 जनवरी से पहले शादी करने वाले हैं तो 50 लोगों की ही अनुमति, श्राद्ध कार्यक्रम में शामिल होंगे 20 लोग.
पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण (Coronavirus) की मौजूदा स्थिति को देखते हुए आज से नई गाइडलाइंस जारी रहेगी. नाइट कर्फ्यू के साथ-साथ कई नियमों में बदलाव किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अध्यक्षता में की गई क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में लिए गए फैसले आज से लागू होंगे. राज्य में आज यानी 6 जनवरी से 21 जनवरी तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. यह रात के 10 बजे से लेकर सुबह 5 बजे तक प्रभावी रहेगा. नाइट कर्फ्यू के अलावा राज्य के सभी जिम, मॉल, मंदिर और पार्क आदि को भी बंद कर दिया गया है.
50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खुलेंगे स्कूल
More Related News