
Bihar Corona: इस गांव के लोगों ने मेहमानों की एंट्री पर लगाई रोक, नोटिस चिपका कर की अनोखी पहल
ABP News
ग्रामीणों ने कहा कि कई बार शादी टाली जा चुकी है. ऐसे में अब शादी टालना उचित नहीं है. शादी के लिए बोधगया थाने से परमिशन ली गई है. शादी में बिना मास्क पहने किसी को अंदर आने नहीं दिया जाएगा. तय गाइडलाइन के अनुसार शादी समारोह का आयोजन किया जाएगा.
गया: बिहार में कोरोना का प्रभाव दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. रोजाना सैकड़ों नए मरीज मिल रहे हैं. वहीं, संक्रमण की चपेट में आकर लोगों की मौत हो रही है. ऐसी परिस्थिति में सरकार लगातार लोगों से जागरूक रहने की अपील कर रही है. इधर, लोग भी धीरे-धीरे जागरूक हो रहे हैं और अपनी ओर से कोरोना से बचने की पहल कर रहे हैं. गांव के प्रवेश द्वार पर नोटिस चिपकायाMore Related News