Bihar By-Election: तारापुर में नीतीश कुमार की सभा में हंगामा, युवाओं ने रोजगार की मांग को लेकर लगाए नारे
ABP News
हंगामा होता देख मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, ' इन सभी को हल्ला करने दीजिए. छोड़ दीजिए. मुझे पता है कि ये क्यों हल्ला कर रहे हैं. इनसब को जवाब जनता दे देगी. मुझे केवल काम करने में विश्वास है.'
मुंगेर: बिहार के दो विधानसभा सीटों पर 30 अक्टूबर को उपचुनाव होना है. उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों के प्रचार का सिलसिला जारी है. इसी क्रम में मंगलवार को सूबे के मुखिया नीतीश कुमार (Nitish Kumar) चुनावी सभा को संबोधित करने के लिए तारापुर विधानसभा के टेटिया बंबर पहुंचे थे, जहां उन्हें युवाओं के आक्रोश का सामना करना पड़ा. हालांकि, हमेशा की तरह नीतीश कुमार ने उनपर ध्यान नहीं दिया और कहा कि हंगामा करने वालों को हंगामा करने दें, ये दूसरे के भेजे हुए लोग हैं.
नौजवानों ने हंगामा खड़ा कर दिया
More Related News