Bihar By-Election: तारापुर में गरजे तेजस्वी, कहा- सरकार और विपक्ष में ज्यादा का अंतर नहीं, दो सीट और बढ़े तो हो जाएगा 'खेला'
ABP News
तेजस्वी ने कहा, ' कोरोना काल में लोग मर रहे थे और सरकार सो रही थी. आज महंगाई चरम पर है. पेट्रोल ने शतक जड़ दिया है. बेरोजगारी सीमा पार कर चुकी है. शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था चौपट है.'
पटना: बिहार के दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव (Bihar By-Election) को लेकर प्रचार का सिलसिला जारी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) इनदिनों मुंगेर दौरे पर हैं. सोमवार को उन्होंने तारापुर में नुक्कड़ सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जनता से आरजेडी (RJD) के पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि सरकार और विपक्ष में ज्यादा का अंतर नहीं है. दो सीट और मिल गए तो खेला हो जाएगा. इसलिए आप सभी आरजेडी के पक्ष में मतदान करके लालू यादव (Lalu Yadav) के हाथों को मजबूत करें. आरजेडी की जीत होने पर गरीबों की सरकार आएगी.
वोट काउंटिंग में धांधली की गई