
Bihar By-Election: आरजेडी नेता का दावा- कुशेश्वर स्थान और तारापुर से होगी जीत, जानें लालू की बिहार में एंट्री का प्लान
ABP News
शिवचंद्र राम ने कहा कि लोगों ने लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव के नेतृत्व में हो रहे चुनाव में उनके प्रत्याशी को जिताने का मन बना लिया है. पार्टी दोनों सीटों पर जीत हासिल करेगी.
समस्तीपुरः बिहार में दो विधानसभा सीटों (तारापुर व कुशेश्वर स्थान) पर होने वाले उप चुनाव (Bihar By-Election) को लेकर रविवार को बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह कुशेश्वर स्थान के चुनाव प्रभारी आरजेडी (RJD) नेता शिवचंद्र राम समस्तीपुर पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. उन्होंने दावा किया कि इन दोनों ही सीटों पर आरजेडी की स्थिति काफी बेहतर है और वह दोनों सीट पर विजय हासिल करेंगे.
शिवचंद्र राम ने कहा कि केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार है. इसके बावजूद लोग महंगाई, बेरोजगारी और गरीबी से जूझ रहे हैं. कुशेश्वर स्थान में बाढ़ प्रभावित लोगों को किसी भी तरह का क्षतिपूर्ति अनुदान नहीं दिया गया. इस बात को लेकर भी लोगों में आक्रोश है. लोगों ने लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) और तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के नेतृत्व में हो रहे चुनाव में उनके प्रत्याशी को जिताने का मन बना लिया है.