
Bihar By-Election: आज बिहार आ रहे कन्हैया कुमार, जिग्नेश और हार्दिक पटेल, पटना में होगा रोड-शो के साथ शक्ति प्रदर्शन
ABP News
भगत सिंह की जयंती के मौके पर सीपीआई नेता कन्हैया कुमार और गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी कांग्रेस में शामिल हुए थे. आज पटना आ रहे इन युवा चेहरों पर सबकी नजरें हैं.
पटनाः बिहार में 30 अक्टूबर को दो विधानसभा सीटों पर उप चुनाव होने वाला है. कुशेश्वर स्थान और तारापुर विधानसभा सीट से होने वाले उप चुनाव में प्रचार के लिए आज कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar), हार्दिक पटेल (Hardik Patel) और जिग्नेश मेवानी (Jignesh Mewani) पटना आने वाले हैं. बिहार विधानसभा (Bihar Vidhansabha) की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर बिहार कांग्रेस (Bihar Congress) ने पूरी ताकत झोंक दी है. कन्हैया, जिग्नेश और हार्दिक आज पटना करीब दो बजे पटना एयरपोर्ट (Patna Airport) पर आएंगे. यहां से सदाकत आश्रम तक रोड शो होगा. तीनों नेता जनता से मिलते-जुलते सदाकत आश्रम पहुंचेंगे. कांग्रेस ने इसके लिए भव्य आयोजन किया है जिसमें ढोल-नगाड़े बजाते हुए कार्यकर्ता सड़कों पर शक्ति प्रदर्शन भी करेंगे.
बता दें कि भगत सिंह की जयंती के मौके पर सीपीआई नेता कन्हैया कुमार और गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवानी कांग्रेस में शामिल हुए थे. इनके शामिल होने के बाद बिहार में उप चुनाव को लेकर राजनीति तेज हो गई थी. अब आज उप चुनाव में प्रचार के लिए आज पटना आ रहे इन युवा चेहरों पर सबकी नजरें हैं. कांग्रेस के इन युवा स्टार प्रचारकों को टक्कर देने के लिए आरजेडी से तेजस्वी यादव सामने होंगे. कन्हैया के नाम पर खासकर नजरें इसलिए टिकी हैं क्योंकि ऐसी चर्चा है कि पार्टी में मजबूती लाने के साथ ही बिहार में तेजस्वी के सामने युवा चेहरे को मैदान में उतारने की नीति से कांग्रेस काम कर रही है. इसलिए कांग्रेस ने ऐसे युवाओं को स्टार प्रचारक में इस बार शामिल किया है.