Bihar By-Election: आज कुशेश्वर स्थान और तारापुर में 'गरजेंगे' लालू यादव, दो जनसभाएं करेंगे, निशाने पर होंगे नीतीश कुमार
ABP News
Bihar Politics: करीब तीन साल के बाद लालू यादव पटना लौटे हैं और अब वह चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं, बिहार आने से पहले भक्त चरण दास पर बयान देकर सरगर्मी बढ़ा दी थी.
पटनाः बिहार विधानसभा में दो सीटों पर होने वाले उप चुनाव में चुनाव प्रचार की सरगर्मी देखकर ऐसा लग रहा है जैसे आम चुनाव है. प्रचार प्रसार के लिए इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों के कोने-कोने में नेता खुद पहुंच रहे हैं. विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) गांव-गांव में रोड शो कर रहे तो नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और उनकी बटालियन भी जोरशोर से लगी है. इन दोनों सीटों पर उप चुनाव से पहले आज आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) भी दो जनसभाएं करेंगे. वह आज तारापुर (Tarapur) और कुशेश्वर स्थान (Kusheshwar Asthan) विधानसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव को लेकर सभा को संबोधित करेंगे. उनके साथ तेजस्वी यादव भी इस मौके पर साथ होंगे.
बताया जाता है कि सुबह 11:40 बजे मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा क्षेत्र के ईदगाह मैदान में आम सभा होगी. वहीं, दोपहर 1.50 बजे कुशेश्वर स्थान विधानसभा सीट के लिए दरभंगा के झाझरा हाई स्कूल के मैदान में सभा होगी. बता दें कि करीब तीन साल के बाद लालू यादव पटना लौटे हैं और अब वह चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे.