
Bihar Board Exam 2022: ध्यान दें छात्र! समस्तीपुर में बनाए गए 76 परीक्षा केंद्र, देखें जानकारी, नहीं तो भारी पड़ेगी लापरवाही
ABP News
एसडीओ ज्ञानेंद्र कुमार की अध्यक्षता में परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक की गई है. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं और साथी ही वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी.
समस्तीपुरः जिला में एक फरवरी से 76 परीक्षा केंद्रों पर इंटर की परीक्षा आयोजित होगी. सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी होगी. इसके साथ वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी. इसको लेकर समस्तीपुर अनुमंडल में 53, रोसड़ा में 12, पटोर में छह व दलसिंहसराय में पांच केंद्र बनाए गए हैं. जिला प्रशासन की ओर से कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है.
इधर, दलसिंहसराय अनुमंडल कार्यालय के सभागार में सोमवार को एसडीओ ज्ञानेंद्र कुमार की अध्यक्षता में परीक्षा केंद्र के केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक हुई. इस दौरान सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा कराने से संबंधित निर्देश दिए गए. सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे और वीडियोग्राफी से परीक्षार्थियों की निगरानी करने, कदाचार मुक्त परीक्षा कराने के लिए स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, गश्ती दंडाधिकारी एवं जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने की बात कही.