
Bihar Board 10th Topper Marksheet: ये है बिहार बोर्ड 10वीं टॉपर की मार्कशीट, देखिए किस विषय में कितने अंक लाकर फर्स्ट आईं साक्षी
AajTak
साक्षी ने बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 489 अंक हासिल किए हैं, उन्होंने डिवीजन के साथ सफलता प्राप्त की है. साक्षी बिहार राज्य के समस्तीपुर जिले के जेपीएम हाई स्कूल नरहन की एक होनहार छात्रा हैं.
BSEB 10h Topper Marksheet: बिहार बोर्ड की तरफ से कक्षा 10वीं के परिणामों की घोषणा कर दी गई है. बिहार बोर्ड 10वीं में 82.11% छात्र पास हुए हैं. इस परीक्षा में पहला स्थान साक्षी कुमारी, अंशु कुमारी और रंजन वर्मा ने पहला स्थान प्राप्त किया है. तीनों के 489 अंक यानी कि 97.8 प्रतिशत हासिल किया है.
साक्षी कुमारी के हिंदी प्रैक्टिकल में 98 मार्क्स आए हैं. वहीं, संस्कृत में साक्षी के 100 में से 99 नंबर आए हैं. मैथ्स में भी साक्षी ने 98 अंक लाकर शानदार प्रदर्शन किया है. सोशल साइंस विषय के प्रैक्टिकल में साक्षी के 30 में से 30 अंक आए हैं और थ्योरी में वे 79 अंक लेकर आई हैं. साइंस विषय के प्रैक्टिकल में साक्षी के 20 अंक आए हैं और थ्योरी में वे 75 मार्क्स लेकर आई हैं. अंग्रेजी में साक्षी ने 79 अंक हासिल किए हैं.
मार्कशीट के अनुसार, साक्षी ने कुल 489 अंक हासिल किए हैं. साक्षी फर्स्ट डिवीजन पास हुई हैं. बता दें कि साक्षी बिहार, समस्तीपुर के जेपीएम हाई स्कूल नरहन की छात्रा हैं.
PDF देखें मार्कशीट देखने के लिए यहां क्लिक करें.
टॉपर्स को मिलेगा इतना कैश प्राइज
शिक्षामंत्री ने घोषणा की है कि 10वीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले परीक्षार्थी को एक नई और बढ़ी हुई पुरस्कार राशि मिलेगी. इस बार, जो छात्र प्रथम स्थान पर आएंगे, उन्हें 2 लाख रुपये मिलेंगे, साथ ही उन्हें लैपटॉप, प्रमाण पत्र और मेडल भी दिया जाएगा.

हरियाली तीज 2025: सावन मास की शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को रखा जाने वाला यह व्रत सौभाग्य और शुभ जीवन की कामना का प्रतीक है. विवाहित महिलाएं जहाँ अपने पति की लंबी उम्र के लिए यह व्रत करती हैं, वहीं अविवाहित कन्याएं मनचाहा वर पाने की कामना से उपवास रखती हैं. आइए जानें इस बार हरियाली तीज की तिथि, मुहूर्त और पूजा विधि से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी.