
Bihar Board: फर्स्ट मेरिट लिस्ट के आधार पर इंटर में अब 31 अगस्त तक ले सकेंगे एडमिशन, देखें पूरी जानकारी
ABP News
Online Facilitation System For Students (OFSS): फर्स्ट मेरिट लिस्ट के अनुसार 24 अगस्त तक ही प्लस टू स्कूलों और कॉलेजों में इंटर में एडमिशन होना था, जिसकी तारीख बढ़ाई गई है.
पटनाः राज्य के प्लस टू स्कूलों और कॉलेजों में इंटर में एडमिशन की प्रक्रिया जारी है. फर्स्ट मेरिट लिस्ट के अनुसार 24 अगस्त तक ही एडमिशन होना था जिसकी तारीख को अब बढ़ाकर 31 अगस्त तक कर दिया गया है. बोर्ड की ओर से यह निर्देश जारी किया गया है. ऑनलाइन फैसिलिटेशन सिस्टम फॉर स्टूडेंट्स (www.ofssbihar.in) पोर्टल के जरिए स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए इंटिमेशन लेटर डाउनलोड तक एडमिशन ले सकते हैं. बिहार बोर्ड की ओर से जारी निर्देश के अनुसार शिक्षण संस्थान के प्राचार्य को अपने संस्थान में 31 अगस्त तक नामांकित विद्यार्थियों का ओएफएसएस (OFSS) पोर्टल पर एक सितंबर तक अपडेट करना होगा. अपडेट नहीं होने पर यह समझा जाएगा कि विद्यार्थी नामांकन के लिए विद्यालय/कॉलेज में उपस्थित ही नहीं हुआ है. उस सीट को खाली समझकर दूसरी और फिर तीसरी सूची के लिए जारी किया जाएगा.More Related News