
Bihar Bandh: : छात्रों ने RRB NTPC भर्ती परीक्षा विवाद के बीच आज किया बिहार बंद का एलान, हाई अलर्ट पर प्रशासन
ABP News
Student's Bihar Bandh:छात्रों ने आज बिहार बंद का एलान किया है. अखिल भारतीय छात्र संघ (आइसा) रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहा है.
Bihar Bandh: RRB NTPC परीक्षा को लेकर चल रहा विवाद अब तक नहीं थम पाया है. आज छात्रों ने बिहार बंद का एलान किया है. अखिल भारतीय छात्र संघ (आइसा) रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा प्रक्रिया में कथित अनियमितताओं को लेकर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहा है. छात्रों के बिहार बंद के एलान का विपक्षी पार्टियों ने भी समर्थन किया है. इसके लेकर कांग्रेस समेत कई पार्टियों ने बयान जारी किया है.
बिहार में विपक्षी दलों के महागठबंधन में शामिल राजद, कांग्रेस, भाकपा एवं माकपा ने गुरुवार को संयुक्त रूप से एक ब्यान जारी करके कहा, ''बिहार में देश में सबसे ज्यादा युवा हैं और यहां बेरोजगारी की दर सबसे ज्यादा है. केंद्र और बिहार सरकार द्वारा छात्रों को ठगा जा रहा है. सरकारें उनके लिए नौकरियों का वादा करती रहती है लेकिन जब वे नौकरी की मांग को लेकर सड़कों पर उतरते हैं तो नीतीश कुमार सरकार उन पर लाठियां बरसाती है.''