
Bihar Assembly By-Election: फिर एक बार सियासी मैदान में उतरेंगे लालू यादव, उपचुनाव में RJD उम्मीदवारों के लिए करेंगे प्रचार
ABP News
आरजेडी एमएलसी सुनील सिंह ने ये दावा किया है कि लालू यादव जल्द पटना आएंगे. बिहार विधानसभा के दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए वो प्रचार करेंगे.
पटना: बिहार में दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव (Bihar Assembly By-Election) को लेकर सियासी हलचल तेज है. शुक्रवार को जहां जेडीयू ने दोनों सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की. वहीं, अब आरजेडी (RJD) ने भी दोनों सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) ने जानकारी दी कि कुशेश्वरस्थान से गणेश भारती और तारापुर से अरुण कुमार साह को टिकट दिया गया है. उपचुनाव के लिए ये दोनों पार्टी के उम्मीदवार होंगे और इनके समर्थन में पार्टी सुप्रीमो लालू यादव भी चुनाव प्रचार करेंगे.
आरजेडी एमएलसी ने किया दावा
More Related News