Bihar Assembly By-Election: चिराग ने CM नीतीश पर साधा निशाना, पूछा- क्या जनता ने सरकार बनाने का दिया था मैंडेट?
ABP News
चिराग पासवान ने कहा कि नीतीश कुमार खुद को विकास पुरुष कहते हैं. लेकिन प्रदेश में अपराध, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी चरम सीमा पर है. 16 सालों से बिहार की जनता को सिर्फ ठगा गया है.
पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने बुधवार को कुशेश्वरस्थान विधानसभा में उपचुनाव के बाबत चुनावी सभा संबोधित की. प्रचार के आखिरी दिन चुनावी सभा संबोधित करते हुए पार्टी उम्मीदवार अंजू देवी के समर्थन में उन्होंने वोट मांगा. संबोधन में चिराग पासवान ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कुशेश्वरस्थान में मूल-भूत सुविधाओं का घोर आभाव है. जर्जर सड़क, पलायन और घटिया शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था ने इस विधानसभा के नागरिकों का बुरा हाल कर रखा है.
क्या जनता ने दिया था बहुमत?
More Related News