
Bihar Alert: गोपालगंज में गंडक नदी का तांडव शुरू, तेज धार में बह गईं सड़कें; मुख्यालय से टूटा संपर्क
ABP News
नदी के उफान को देख नाव के परिचालन पर रोक लगा दी गई है. कुचायकोट के कालामटिहनिया के तीन वार्डों में बाढ़ का पानी फैल चुका है. यहां घरों में पानी घुसने से परेशानी बढ़ गई है. कोई चौकी पर तो कोई ऊंचे मचान पर रहने को विवश है.
गोपालगंजः नेपाल में भारी बारिश और वाल्मीकिनगर बराज से चार लाख क्यूसेक से अधिक डिस्चार्ज किए गए पानी के कारण गंडक अपने पूरे उफान पर है. बुधवार को मांझा प्रखंड के निमुइयां समेत कई ग्रामीण इलाकों की सड़कें तेज धार में बह गईं. सड़क बहने के बाद कई गांवों का मुख्यालय से संपर्क टूट गया है और आवागमन ठप हो गया है. गोपालगंज प्रशासन की ओर से नदी के उफान को देख नाव के परिचालन पर रोक लगा दी गई है. डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने जिला प्रशासन के सभी अधिकारियों को तटबंधों की निगरानी और बाढ़ से घिरे सारण तटबंध के निचले इलाके के लोगों को सुरक्षित स्थलों पर पहुंचाने के लिए निर्देश दिया है.More Related News