Bihar Air Pollution: CM नीतीश के गृह जिला की हवा देशभर में सबसे ज्यादा जहरीली, पटना का भी हाल बुरा
ABP News
विशेषज्ञों के मुताबिक हवा में प्रदूषण की मात्रा बढ़ने से टीवी, दमा और अस्थमा के मरीजों को सांस लेने में परेशानी हो रही है. अधिक प्रदूषण होने से पहले की तुलना में मरीजों की संख्या 30 फीसद बढ़ गई है.
पटना: बिहार में वायु प्रदूषण का लेवल लगातार बढ़ रहा है. हवा में प्रदूषण की मात्रा अधिक होने की वजह से लोगों के ऊपर खतरा मंडरा रहा है. सबसे अधिक प्रदूषित शहरों की लिस्ट में बिहार के कई शहरों के नाम सामने आए हैं. वायु प्रदूषण के मामले में सीएम नीतीश के गृह जिला नालंदा का बिहारशरीफ टॉप पर है. यहां का एक्यूआई (AQI) लेवल 414 रेकॉर्ड किया गया है. बिहारशरीफ के अलावा हरियाणा का पानीपत भी टॉप पर है. वायु प्रदूषण विशेषज्ञों के मुताबिक बिहारशरीफ में धुआं और धूल कण दोनों सबसे अधिक हैं, जिस कारण प्रदूषण के ये हालात हैं.
नालंदा के अलावा बिहार के ये शहर भी खतरनाक स्तर पर पहुंचे