Bihar: 3 दिन के बच्चे ने पास की 8वीं क्लास, Transfer Certificate में बड़ी गलती
Zee News
Three Day Old Child Passed Class Eight: जब स्टूडेंट इस मामले को लेकर स्कूल गया और प्रिंसिपल से मिलने की कोशिश की तो स्कूल वालों ने उसे स्कूल से बाहर निकाल दिया. इसके बाद बच्चे के पिता ने जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) से संपर्क किया.
पटना: बिहार (Bihar) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक स्कूल ने ऐसा ट्रांसफर सर्टिफिकेट (Three Day Old Child Passed Class Eight) जारी किया है, जिसके मुताबिक 3 दिन के बच्चे ने 8वीं क्लास पास की है. ट्रांसफर सर्टिफिकेट के अनुसार, स्टूडेंट का जन्म 20 मार्च, 2007 को हुआ और उसने 23 मार्च, 2007 को 8वीं क्लास की परीक्षा पास कर ली. जिस छात्र प्रिंस कुमार को यह ट्रांसफर सर्टिफिकेट (3 Day Old Child Passed 8th Class) जारी किया गया, उसने मीडिया को बताया कि मैंने मुजफ्फरपुर के गोसाईदास तेनगारी सरकारी स्कूल से 23 मार्च, 2007 को क्लास 8 पास की. स्कूल ने टीसी में मेरी जन्मतिथि (Date Of Birth) 20 मार्च, 2007 लिख दी है.More Related News