BIHAR: विवाहिता का गला घोटा फिर बिजली के झटके देकर की हत्या, आरोपी फरार
AajTak
अररिया में दहेज की चाहत में युवक दूसरी लड़की से शादी करना चाहता था. जिसके लिए वो अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दीया. उसके बाद बिजली के झटका दिया.
बिहार के अररिया में दहेज के लिए एक विवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. इस मर्डर को जिस तरह से अंजाम दिया गया है उससे रूह कांप जाती है. मिली जानकारी के मुताबिक फारबिसगंज के जोगबनी थाना क्षेत्र के पिपरा गांव में एक विवाहिता की निर्मम हत्या का मामला सामने आया है. जहां विवाहिता को पहले गला दबाकर हत्या कर दी गई और उसके बाद बिजली के झटके दिए गए.
मृतक का नाम विमला देवी (28) बताया जा रहा है. मृतक विमला की हत्या का आरोप उसके पति और ससुर पर लगा है. बताया जा रहा है कि आरोपी पति को दूसरी लड़की से प्यार हो गया था. जिसका विमला विरोध कर रही थी. दूसरी शादी में मृतक बाधा बन रही थी. इसलिए उसकी हत्या कर दी गई.
मृतक महिला के भाई शंकर मंडल ने बताया है कि आरोपी नरेश मंडल दूसरी शादी करना चाहता था. जिसका विरोध उसकी बहन कर रही थी. उसके बाद ससुर और पति ने गला घोटकर और बिजली के झटके से उसकी हत्या कर दी. घटनास्थल पर बेल्ट और बिजली तार बरामद हुआ है. उसकी बहन को एक बच्चा भी है. दहेज के लिए ये लोग दूसरी लड़की से शादी करवाने वाले थे.
स्थानीय लोगों के मुताबिक हत्या के बाद लाश को छिपाने की कोशिश भी की गई. लेकिन कुछ लोगों ने मृतक के परिजनों और जोगबनी थाने को इसकी सूचना दे दी. पुलिस के आने की सूचना पर सभी आरोपी फरार हो गया. वहीं, मृतक के पुत्र अनुपम ने बताया कि उसके दादा और पिता ने मिलकर उसकी मम्मी का गला घोटा और फिर बिजली का झटका देकर उसे मार डाला. जोगबनी थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.