Bihar: लग्जरी कार से मुखिया का मेडिकल कराने अस्पताल पहुंची पुलिस, शराब पीने के आरोप में किया था गिरफ्तार
ABP News
डीएसपी पश्चिमी ने बताया कि शुक्रवार को मोतीपुर प्रखंड में नामांकन की प्रक्रिया चल रही थी. उसी दौरान चुम्मन पांडेय आए हुए थे. प्रखंड कार्यालय में ही उनके नशे में होने का आभास हुआ.
मुजफ्फरपुर: बिहार पुलिस अपने अजीबोगरीब कारनामों की वजह से अक्सर सुर्खियों में रहती है. ताजा मामला प्रदेश के मुजफ्फरपुर जिले का है, जहां शनिवार को पुलिस शराबबंदी कानून तोड़ने के आरोप में गिरफ्तार किए गए मुखिया को मेडिकल के लिए सदर अस्पताल लक्सरी कार से लेकर पहुंची. पुलिस वाहन का इस्तेमाल ना करके प्राइवेट कार से मुखिया को सदर अस्पताल लेकर पहुंचने की वजह से अब पुलिस की किरकिरी हो रही है. लोग पुलिस पर आरोपितों के साथ उसका पद देखकर दोहरा व्यवहार करने का आरोप लगा रहे हैं.
शराब के नशे में किया है गिरफ्तार
More Related News