![Bihar: राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश कुमार के रिश्ते हो रहे तनावपूर्ण, यह है कारण...](https://c.ndtvimg.com/2021-11/dobjpr88_nitish-kumar_625x300_15_November_21.jpg)
Bihar: राज्यपाल फागू चौहान और सीएम नीतीश कुमार के रिश्ते हो रहे तनावपूर्ण, यह है कारण...
NDTV India
डॉक्टर सिंह अब तक जहां भी रहे हैं, उनका कार्यकाल विवादास्पद रहा है. एक दिन पूर्व मौलाना मजरुल हक़ विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर मोहम्मद कूदुस ने एसपी सिंह के प्रभार के दौरान कई ग़लत तरीक़े से भुगतान का ज़िक्र करते हुए एक पत्र राज्यपाल और मुख्यमंत्री को लिखा था.
Bihar: बिहार (Bihar) में राज्यपाल फागु चौहान ( जो सभी विश्वविद्यालय के कुलाधिपति भी हैं )और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बीच रिश्ते असहज और तनावपूर्ण होते जा रहे हैं. इसके पीछे कारण हैं विभिन्न विश्वविद्यालय में नियुक्त कुलपतियों की कथित वित्तीय अनियमितता. एक कार्यक्रम में राज्यपाल फागु चौहान (Phagu Chauhan) ने जहां एक आरोपी कुलपति को सबसे अच्छे कुलपति का पुरस्कार दिया, वहीं राज्य के शिक्षा मंत्री और विभाग के वरिष्ठ अधिकारी इस कार्यक्रम से दूर रहे. मंगलवार को पटना के राजभवन में आयोजित कार्यक्रम में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर एसपी सिंह को सबसे अच्छे कुलपति का पुरस्कार दिया गया.