Bihar: रक्षाबंधन की छुट्टी रद्द होने का विरोध करने पर खगड़िया में शिक्षक सस्पेंड, Video हुआ था वायरल
AajTak
शिक्षक सुनील कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसमें सुनील अपने विद्यालय परिसर में अपनी बहन से राखी बंधवा रहे हैं और इस दौरान रक्षा बंधन की छुट्टी रद्द किए जाने को लेकर केके पाठक के खिलाफ अपना भड़ास भी निकाल रहे हैं. अब उनको निलंबित कर दिया गया है.
बिहार के खगड़िया में सरकारी मध्य विद्यालय के शिक्षक को शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी करना महंगा पड़ गया. खगड़िया शिक्षा विभाग में स्थापना डीपीओ की अनुशंसा पर खगड़िया नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सह नगर शिक्षक नियोजन इकाई के सदस्य सचिव रणवीर कुमार ने शिक्षक सुनील कुमार को निलंबित कर दिया है.
स्थापना DPO ने इसको लेकर कार्यपालक पदाधिकारी को एक सितंबर को पत्र भेजा था, जिसमें शिक्षक सुनील कुमार को निलंबित करने और विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा की गई थी, जिसके बाद कार्यपालक पदाधिकारी ने शिक्षक सुनील कुमार को निलंबित कर दिया है.
स्कूल में बंधवाई थी बहन से राखी
आपको बता दें कि खगड़िया नगर परिषद के मथुरापुर वार्ड स्थित मध्य विद्यालय के नगर शिक्षक सुनील कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसमें सुनील अपने विद्यालय परिसर में अपनी बहन से राखी बंधवा रहे हैं और इस दौरान रक्षा बंधन की छुट्टी रद्द किए जाने को लेकर केके पाठक के खिलाफ अपना भड़ास भी निकाल रहे हैं.
31 अगस्त को वायरल हुई थी वीडियो
वायरल वीडियो बीते 31 अगस्त की है. वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने संज्ञान लिया और नगर शिक्षक सुनील कुमार को निलंबित कर दिया. इधर, बिहार शिक्षक संघ ने शिक्षक के खिलाफ हुई कार्रवाई की निंदा की है. बिहार शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग के खिलाफ आंदोलन करेंगे. शिक्षक के निलंबन को विभाग वापस ले.
अमेरिका में अडानी ग्रुप पर धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी के गंभीर आरोप लगे हैं. अमेरिकी अभियोजकों ने गौतम अडानी और अन्य पर सरकारी ऊर्जा का ठेका हासिल करने के लिए 265 मिलियन अमेरिकी डॉलर की रिश्वतखोरी की योजना बनाने का आरोप लगाया है. हालांकि, अडानी ग्रुप ने इन आरोपों को निराधार बताया है. अमेरिकी अभियोजकों ने गौतम अडानी, उनके भतीजे सागर और छह अन्य के खिलाफ आरोप लगाया है.