
BIHAR में फिर तेजस्वी vs तेजप्रताप, जानें किसके पक्ष में हैं RJD सुप्रीमो लालू यादव
NDTV India
बिहार : जगदानंद सिंह की नाराज़गी को भांपते हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू ने भी उन्हें खुला हाथ दे दिया है क्योंकि उनको लगता हैं कि तेजप्रताप यादव ने जिस तरह अपने बयानों से रघुवंश प्रसाद सिंह को अपमानित किया था, वैसी कहीं हालत फिर ना आ जाए.
BIHAR: बिहार (Bihar)में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) में पार्टी के सुप्रीमो लालू यादव के दोनो बेटों उनके राजनीतिक उत्तराधिकारी तेजस्वी यादव और तेजप्रताप यादव में ठन गई है. अब तो बिहार इकाई के अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने भी तेजप्रताप यादव के बारे में यहां तक कह दिया, 'वो कौन हैं .मैं लालू यादव के प्रति जवाबदेह हूं.' बिहार आरजेडी के अध्यक्ष जगदानंद सिंह अपने दफ़्तर में फिर बैठने लगे हैं, लेकिन इस बीच उन्होंने खुद पर हिट्लरशाही का आरोप लगाने वाले तेजप्रताप यादव के करीबी आकाश यादव को छात्र राजद के अध्यक्ष पद से हटाकर विवाद खड़ा कर दिया है. मामले में रिएक्शन देते हुए जगदानंद ने कहा, 'तेजप्रताप कौन हैं, मैं लालू यादव के प्रति जवाबदेह हूं.'More Related News