Bihar: मुंगेर के एक स्कूल में दो दर्जन से ज्यादा बच्चे बेहोश, पेट के कीड़े मारने की दवाई से बिगड़ी तबीयत
AajTak
Bihar News: मुंगेर जिले के एक स्कूल में पेट के कीड़े मारने की दवा के सेवन से 30 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई है. सभी बीमार बच्चों को बरियारपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
बिहार के मुंगेर में शुक्रवार को एक दर्जन से ज्यादा बच्चे के बेहोश होने से हड़कंप मच गया है. पेट में कीड़े मारने की गोली (एल्बेंडाजोल) खाने से बच्चों की हालत बिगड़ी है. आनन-फानन में सभी मासूमों को बरियारपुर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलते ही एसडीएम, डीईओ समेत स्वास्थ्य विभाग के तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.
जानकारी के मुताबिक, आज सुबह शाह जुबैर स्कूल घोरघट में बच्चों को एल्बेंडाजोल (Albendazole) की खुराक दी गई थी. यह गोली पेट में कीड़ों को मारने के लिए दी जाती है. मगर इस दवा के सेवन से स्कूल के 30 से ज्यादा बच्चों की तबीयत बिगड़ गई. कुछ मासूमों में सिर दर्द और उल्टी की शिकायत सामने आई तो वहीं एक दर्जन से ज्यादा बेहोश हो गए. इसके चलते स्कूल में हड़कंप मच गया.
सूचना मिलते ही जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने बीमार बच्चों को आनन फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया, जहां सभी बच्चों को स्लाइन चढ़ाया जा रहा है. उधर, बच्चों के अभिभावकों समेत गांव के लोगों की भारी भीड़ स्वास्थ्य केंद्र में इकट्ठी हो गई है.
दरअसल, कोरोना काल में स्कूलों के लंबे समय से बंद रहने की वजह से बच्चों में एल्बेंडाजोल का वितरण नहीं हो पा रहा था. अब स्कूल खुलते ही इस दवाई को बांटा जाना शुरू कर दिया गया है. एल्बेंडाजोल की गोली बच्चों को छह माह के अंतराल पर दी जाती है. इसके दवा के सेवन से बच्चे में हल्के चक्कर या उल्टी जैसी समस्या आ सकती है.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक अर्जुन पांडे की. जहां उन्होंने 'कुछ ऐसा कर जाऊं' सत्र में 'तेरी दीवानी...', 'जग घूमया...' जैसे बॉलीवुड के हिट गानों की प्रस्तुति दी. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.
अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी पर अमेरिका में गंभीर आरोप लगाए गए हैं. अमेरिका की कोर्ट ने गौतम अडानी समेत 8 लोगों को धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी के मामले में आरोपी बनाने का फैसला किया है. इन आठ आरोपियों में गौतम अडानी के अलावा सागर अडानी (अडानी ग्रीन कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर) और गौतम अडानी के भाई राजेश अडानी के बेटे शामिल हैं.
Kundarki By Poll Result Live Updates: सपा ने कुंदरकी उपचुनाव में हाजी मोहम्मद रिजवान पर दांव खेला है. इस सीट पर 2002 से सपा का कब्जा है. बीजेपी ने यहां से रामवीर ठाकुर को अपना मैदान में उतारा है. वहीं, बसपा से रफ़्तुल्लाह जान, AIMIM से हाफिज वारिस और आजाद समाज पार्टी से चांद बाबू चुनवी मैदान में हैं. आज इन सबकी किस्मत का फैसला होना है...
आज तक के खास क्राइम शो 'वारदात' के 20 साल पूरे हो चुके हैं. 22 नवंबर 2004 को वारदात शो की नींव रखी गई थी. तब से देश-दुनिया की क्राइम से हर जुड़ी खबरें को आज तक संवाददाता शम्स ताहिर खान ने दुनिया के सामने रखी. 20 सालों में टेक्नोलॉजी ने कैसे क्राइम, क्रिमिनल, क्राइम इनवेस्टिगेशन सब कुछ बदल डाला. देखें वीडियो में.