
BIHAR: बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर के विवादित बोल, 'जिन लोगों को भारत में डर लगता है, अफगानिस्तान चले जाएं..'
NDTV India
बिहार : बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा है, जिन लोगों को भारत में डर लगता है, वो अफगानिस्तान चले जाएं. वहां पेट्रोल-डीजल भी सस्ता है. बचौल ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि अफगानिस्तान के हालात से भारत पर कोई असर नहीं पड़ेगा लेकिन जिन लोगों को भारत में डर लग रहा है, वो अफगानिस्तान चले जाएं.
BIHAR:तालिबान (Taliban) के अफगानिस्तान (Afghanidtan) पर नियंत्रण के बीच बिहार (BIHAR) के बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल (Haribhushan Thakur) ने विवादित बयान दिया है. उन्होंने कहा है, ' जिन लोगों को भारत में डर लगता है, वो अफगानिस्तान चले जाएं. वहां पेट्रोल-डीजल भी सस्ता है.' बचौल ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि अफगानिस्तान के हालात से भारत पर कोई असर नहीं पड़ेगा लेकिन जिन लोगों को भारत में डर लग रहा है, वो अफगानिस्तान चले जाएं.' उन्होंने कहा कि वहां जाकर उन्हें भारत की खूबियों के बारे में पता चलेगा. जंगल में भी कानून होता है लेकिन वहां (अफगानिस्तान) किस तरह का कानून हो गया है. जहां न तो महिलाओं को अधिकार है, लोगों के बीच अफरातफरी है. लोगों को वतन छोड़कर भागना पड़ रहा है. हवाई जहाज के पंखों पर बैठकर लोग भाग रहे और कुछ लोगों की इसके कारण मौत हो गई. यह सब बेहद दुखद है.More Related News