Bihar: बढ़ती महंगाई को लेकर तेजस्वी यादव का 'प्रहार', 'डबल इंजन सरकार ने भीष्म प्रतिज्ञा ली है कि.... '
NDTV India
बिहार : RJD के युवा नेता ने कहा कि केंद्र और बिहार की डबल इंजन सरकार की पूंजीपरस्त जनविरोधी नीतियों की मार ने निम्न व मध्यम वर्ग की कमर तोड़ दी है. खाद्य पदार्थों, खाद्य तेल के दाम तो आसमान छू ही रहे थे, खाना खरीदने के साथ साथ खाना पकाना भी अब महंगा हो गया है.
Bihar: बिहार (Bihar) के राष्ट्रीय जनता दल नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसाने है. उन्होंने राज्य की नीतीश सरकार को भी आड़े हाथ लेते हुए कहा कि शायद डबल इंजन सरकार (बिहार और केंद्र सरकार ) ने भीष्म प्रतिज्ञा ली है कि खाद्य पदार्थों, पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की क़ीमतें बढ़ाकर आम लोगों को भूखा मार देंगे. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने ट्वीट में लिखा, 'एनडीए सरकार के सौजन्य से देश में महंगाई एक भीषण समस्या बन चुकी है. डबल इंजन सरकार ने भीष्म प्रतिज्ञा ली है कि खाद्य पदार्थों, पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की क़ीमतें बढ़ाकर आम लोगों को भूखा मार देंगें. महंगाई को डायन बताने वाले आज इसे महबूबा समझ इससे चिपके बैठे हैं. सरकार में बैठे लोग महंगाई रूपी प्रियतमा को दूर कर ही नहीं पा रहे हैं.'More Related News