Bihar: पूर्वी चंपारण में बड़ा नाव हादसा, कई लोगों के डूबने की आशंका, बच्चे का शव बरामद, पांच अस्पताल में भर्ती
ABP News
हाल ही में आई बाढ़ ने गांव से लेकर सरेह तक पशु चारा को नष्ट कर दिया है, जिस कारण लोग दूर-दूर से पशु चारा लाने पर विवश हैं. नाव पर सवार सभी लोग पशुपालक और कृषक थे.
मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में रविवार को बड़ा नाव हादसा हो गया. सिकरहना नदी में नाव पलटने से 22 लोगों के डूबने की घटना के बाद जिले में सनसनी फैल गई. घटना के बाद अब तक नदी से आठ लोगों के तैरकर बाहर निकालने की सूचना है. जबकि ग्रामीणों की मदद से एक शव को बरामद निकाल लिया गया है. शेष डूबे हुए लोगों की तलाश गोताखोरों द्वारा की जा रही है.
पशुओं का चारा लेने जा रहे थे सभी
More Related News