Bihar: परंपरा निभाने में रुकी Marriage, बिना 7 फेरे लिए दुल्हन चली ससुराल; प्रधान जी गिरफ्तार
Zee News
आदिवासी परंपरा के मुताबिक, लड़की की शादी में महुआ शराब देवी-देवताओं को चढ़ाई जाती है. दुल्हन बनी बासमती के भाई दिनेश मुर्मू ने बताया कि हमारे यहां परंपरा के अनुसार प्रधान ही शादी करवाते हैं.
बांका: बिहार (Bihar) के बांका जिले के धोरैया इलाके में परंपरा और कानूनी मजबूरियों के कारण एक शादी (Wedding) में अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई. यहां बिना सात फेरे लिए ही एक दुल्हन को अपने पति के साथ विदा करना पड़ गया. अब ये मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय (Viral News) बना हुआ है. एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, कुशाहा गांव के रहने वाले रसिकलाल मुर्मू की बेटी बासमती मुर्मू की शादी (Marriage) बौंसी थाना इलाके के शोभा गांव के अरविंद मंडल के साथ तय हुई थी. विवाह को लेकर तय 5 अप्रैल को धूमधाम के साथ बारात भी आ गई और सभी रस्में निभाई जाने लगीं.More Related News