Bihar: देर रात लूटपाट के बाद शिकायत करने थाने पहुंचा पीड़ित, गेट के बाहर से घंटों लगाई आवाज, फिर...
ABP News
फतुहा थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने कहा कि गेट पूरी तरह बंद नहीं था. गेट में जंजीर लगाकर उसे आधा खुला रखा गया था. लेकिन उनलोगों ने पहले वीडियो बनाया और फिर हमें कॉल किया.
पटना: बिहार सरकार कानून व्यवस्था को लेकर भले ही बड़े-बड़े दावे करती हो लेकिन असलियत दावों से ठीक उलट है. पुलिस कार्रवाई तो छोड़िए देर रात हो जाने पर पीड़ितों की फरियाद तक नहीं सुनती. ताजा मामला बिहार की राजधानी पटना से सटे फतुहा का है, जहां शुक्रवार की देर रात हाईवे पर लूटपाट का शिकार हुए चार वाहन चालक मामला दर्ज कराने थाने पहुंचे. लेकिन देर रात होने की वजह से थाने का गेट बंद था. ऐसे में वो बाहर से आवाज लगाने लगे. इसके बावजूद कोई पुलिस का जवान अंदर से बाहर नहीं आया. ऐसे में पीड़ितों ने पुलिस की लापरवाही का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. मामला फतुहा थाने का है.
क्या है पूरा मामला?
More Related News