
Bihar: दरभंगा AIIMS के निर्माण में देर से लोग नाराज, विरोध जताते हुए की सांकेतिक शिलान्यास की घोषणा
NDTV India
बिहार : Bihar में एक दूसरा AIIMS बनेगा, इसकी घोषणा तत्कालीन केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2015 के बजट में की थी लेकिन आज तक इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. स बीच उत्तर बिहार में अब स्थानीय लोगों ने इस विलंब पर विरोध जताते हुए गांव-गांव से ईंट इकट्ठा करना शुरू कर दिया है और अगले महीने सांकेतिक शिलान्यास करने की घोषणा कर दी है.
Bihar: बिहार (Bihar) में एक दूसरा AIIMS बनेगा, इसकी घोषणा तत्कालीन केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 2015 के बजट में की थी लेकिन आज तक इसका निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है. इस बीच उत्तर बिहार में अब स्थानीय लोगों ने इस विलंब पर विरोध जताते हुए गांव-गांव से ईंट इकट्ठा करना शुरू कर दिया है और अगले महीने सांकेतिक शिलान्यास करने की घोषणा कर दी है. आजकल उत्तर बिहार ख़ासकर दरभंगा, मधुबनी में मिथिला स्टूडेंट्स यूनियन के सदस्य गांव-गांव घूम रहे हैं और घरों से ईंट इकट्ठा कर रहे हैं. इनका कहना है कि चुनाव के ऐन मौक़े पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घोषणा तो कर दी लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ.More Related News