Bihar: जीत की खुशी में डीजे बजा रहे थे मुखिया समर्थक, पुलिस ने रोका तो दौड़ा-दौड़ाकर की पिटाई
ABP News
एसडीपीओ प्रमोद कुमार यादव ने बताया कि पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है. विजय जुलूस या पंचायत चुनाव के दौरान किसी भी जुलूस में डीजे नहीं बजाना है और ना ही कोविड-19 के गाइडलाइंस का उल्लंघन करना है.
सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में मुखिया समर्थकों के मनमानी का मामला सामने आया है. मामला जिले के नानपुर प्रखंड के गौड़ी गांव का है, जहां शनिवार की देर शाम पंचायत चुनाव की जीत की खुशी में डीजे बजाने से रोकने पर मुखिया समर्थकों ने पुलिस कर्मियों की पिटाई की. एक पुलिस पदाधिकारी को समर्थकों ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा. बता दें कि यह वही प्रखंड है, जहां एक बूथ पर असामाजिक तत्वों ने ईवीएम के कंट्रोल यूनिट को तोड़ दिया था. इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही चार लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था.
क्या है पूरा मामला?
More Related News