Bihar: छपरा में JP के नाम पर यूनिवर्सिटी लेकिन उनके विचार ही सिलेबस से हटाए गए, अब सरकार ने दी सफाई..
NDTV India
मामले के प्रकाश में आने के बाद अब राज्य सरकार डिफेंसिव मोड में है.नीतीश सरकार ने कहा है कि जल्द ही पुराने सिलेबस को फिर से लागू किया जाएगा. मामले को लेकर बृहस्पतिवार को पटना स्थित सचिवालय में छपरा स्थित जेपी विश्वविद्यालय के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को शिक्षा विभाग के मंत्री ने तलब किया.
Bihar: बिहार में (Bihar) जिन लोक नायक जयप्रकाश नारायण के नाम पर छपरा में विश्वविद्यालय हैं, उसमें पिछले साल से जेपी, राममनोहर लोहिया, राजा राममोहन राय और बालगंगाधर तिलक के विचारों की पढ़ाई की जगह पंडित दीन दयाल उपाध्याय और सुभाष चंद्र बोस को सिलेबस में शामिल किया गया है. इस मामले के प्रकाश में आने के बाद अब राज्य सरकार डिफेंसिव मोड में है.नीतीश सरकार ने कहा है कि जल्द ही पुराने सिलेबस को फिर से लागू किया जाएगा. मामले को लेकर बृहस्पतिवार को पटना स्थित सचिवालय में छपरा स्थित जेपी विश्वविद्यालय के सभी वरिष्ठ अधिकारियों को शिक्षा विभाग के मंत्री ने तलब किया. राज्य सरकार ने इन अधिकारियों से इस बारे में विस्तार से पूछा कि आख़िर कैसे विश्वविद्यालय के पीजी के सिलेबस से जेपी , लोहिया की जगह दीनदयाल उपाध्याय और ज्योतिबा फुले को शामिल किया गया.More Related News