![Bihar: चौरा स्टेशन पर नक्सलियों का आतंक, 4 घंटे ठप रहा ट्रेनों का परिचालन, कई ट्रेनें रास्ते में खड़ी रहीं](https://c.ndtvimg.com/2021-07/5nkpblf8_naxal-at-jamuis-railway-stattion_625x300_31_July_21.jpg)
Bihar: चौरा स्टेशन पर नक्सलियों का आतंक, 4 घंटे ठप रहा ट्रेनों का परिचालन, कई ट्रेनें रास्ते में खड़ी रहीं
NDTV India
Bihar News: वर्दीधारी नक्सलियों ने बिहार के जमुई के चौरा रेलवे स्टेशन पहुंचकर स्टेशन मास्टर को बंधक बनाकर ट्रेन बंद नहीं करने पर स्टेशन उड़ाने की धमकी दी. नक्सलियों की धमकी के बाद जसीडीह रेल खंड पर चार घंटे तक ट्रेन परिचालन बाधित रहा. इस दौरान डाउन परिचालन में हिमगिरी एक्सप्रेस रेलवे स्टेशन तथा कई ट्रेनों को झाझा जसीडीह क्यूल सहित अन्य स्टेशनों पर रोक दिया गया.
वर्दीधारी नक्सलियों ने बिहार (Bihar) के जमुई के चौरा रेलवे स्टेशन पहुंचकर स्टेशन मास्टर को बंधक बनाकर ट्रेन बंद नहीं करने पर स्टेशन उड़ाने की धमकी दी. धमकी के बाद स्टेशन पर तैनात कर्मी भाग खड़े हुए. नक्सली आतंक के चलते 4 घंटे तक रेल सेवा बाधित रही. शनिवार सुबह-सुबह नक्सलियों ने क्यूल जसीडीह रेल खंड के चौरा रेलवे स्टेशन पहुंच कर स्टेशन मास्टर विनय कुमार को बंधक बना लिया और ट्रेनों का परिचालन बंद नहीं करने पर स्टेशन उड़ाने की धमकी दी. जिसके बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. स्टेशन प्रबंधक सहित तमाम कर्मचारी मौके से फरार हो गए.More Related News