Bihar: 'चाहे जितना षड्यंत्र रचो... कृष्ण-अर्जुन की जोड़ी तोड़ नहीं पाओगे', RJD में घमासान पर बोले तेज प्रताप यादव
NDTV India
बिहार में मुख्य विपक्षी राजद में जोरदार घमासान चल रहा है. कहा जा रहा है कि लालू यादव के बेटों तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. घमासान के बीच तेज प्रताप यादव ने शनिवार को तेजस्वी और अपनी जोड़ी को कृष्ण और अर्जुन की जोड़ी बताया.
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) चीफ लालू यादव (Lalu Yadav) के परिवार में इन दिनों रस्साकशी का दौर जारी है. बिहार में मुख्य विपक्षी राजद में जोरदार घमासान चल रहा है. कहा जा रहा है कि लालू यादव के बेटों तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) और तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है. तनातनी के बीच तेज प्रताप यादव शुक्रवार को तेजस्वी यादव से मिलने गए थे. दोनों भाइयों के बीच मुलाकात बहुत कम समय की रही. तेजप्रताप ने तेजस्वी के राजनीतिक सलाहकार संजय यादव पर आरोप लगाया कि वे मुलाकात नहीं करने दे रहे हैं. घमासान के बीच तेज प्रताप यादव ने शनिवार को तेजस्वी और अपनी जोड़ी को कृष्ण और अर्जुन की जोड़ी बताया.More Related News