![Bihar: खंडरहनुमा घर से मिला बक्सा, खोलते ही हुआ ब्लास्ट, 5 बच्चे घायल](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202311/blast-sixteen_nine.jpg)
Bihar: खंडरहनुमा घर से मिला बक्सा, खोलते ही हुआ ब्लास्ट, 5 बच्चे घायल
AajTak
बेगूसराय में बम ब्लास्ट से पांच बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के अस्पताल में भर्ती करया गया है. बताया जा रहा है कि खंडहर पड़े घर के पास 5-6 से बच्चे खेल रहे थे. तभी उनकी गेंद उस घर में चली गई. जिसके बाद एक बच्चा घर अंदर गेंद लेने गया. जहां उसे एक टेप लगा बक्सा मिला और उसे भी उठाकर बाहर ले आया.
बिहार के बेगूसराय में बच्चों को एक खंडरहनुमा घर से बम मिला. जिसके विस्फोट से बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की.
बताया जा रहा है कि नावकोठी थाना क्षेत्र के पहसारा गांव निवासी बैद्यनाथ सिंह के खंडहर पड़े घर के पास 5-6 से बच्चे खेल रहे थे. तभी उनकी गेंद उस घर में चली गई. जिसके बाद एक बच्चा घर अंदर गेंद लेने गया. जहां उसे एक टेप लगा बक्सा मिला और उसे भी उठाकर बाहर ले आया.
बम ब्लास्ट से पांच बच्चे गंभीर रूप से घायल
बक्सा खोलने के बच्चों ने उसे जोर से जमीन पर पटका और ब्लास्ट हो गया. जिसमें 5 बच्चे घायल हो गई. सभी की उम्र 10 साल के आसपास बताई जा रही है. जिसमें नीतीश कुमार, सिंटू कुमार, भुल्ली कुमारी, अंकुश शामिल थे. सभी बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए.
पुलिस ने खंडरहनुमा घर को सील किया
घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष और एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंचे. साथ ही FSL टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया. इस घटना के बाद खंडहरनुमा उस घर को सील कर दिया गया है. यह बम कैसे आया पुलिस इसकी मामले की जांच कर रही है.
![](/newspic/picid-1269750-20250217052745.jpg)
अमेरिका से अवैध प्रवासियों का तीसरा जत्था रविवार शाम अमृतसर पहुंचा. ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से अबतक कुल 332 लोग अमेरिका से भारत डिपोर्ट किए जा चुके हैं. 'ड्रीम अमेरिका' की कई खबरें सोशल मीडिया पर तैर रही हैं. लोग लाखों रुपये खर्च करके अवैध तरीके से अमेरिका पहुंचे थे. लेकिन अब उन्हें वापस भेजा जा रहा है.
![](/newspic/picid-1269750-20250217040855.jpg)
दिल्ली में सोमवार सुबह भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए. कई सेकंड तक धरती डोलती रही. लोग दशहत में अपने घरों से बाहर निकल गए. ष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (National Centre For Seismology) के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.0 मापी गई. मगर इस भूकंप का केंद्र कहां था? जानने के लिए देखें वीडियो.