Bihar: कर्ज के बोझ के तले दबे पूरे परिवार ने मजार पर जाकर खाया जहर, 5 की मौत
AajTak
बिहार के नवादा में एक परिवार ने जहर खाकर मौत को गले लगा लिया है. मरने वालों में से घर के मुखिया केदार लाल गुप्ता पत्नी अनिता कुमारी और तीन बच्चे प्रिंस कुमार, शबनम कुमारी और गुड़िया कुमारी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि परिवार कर्ज के बोझ के तले दबा था और वसूली वाले प्रताड़ित कर रहे थे.
बिहार में कर्ज के बोझ में दबे एक परिवार ने मौत को गले लगा लिया है. नवादा नगर थाना क्षेत्र के न्यू एरिया मोहल्ला निवासी केदार लाल गुप्ता ने बुधवार की देर रात अपनी पत्नी और 4 बच्चे समेत जहर खा लिया. परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई, वहीं एक की हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे डॉक्टरों ने पावापुरी विंस रेफर कर दिया था, लेकिन वहां से वापस उसे पटना रेफर कर दिया गया है.
मरने वालों में से घर के मुखिया केदार लाल गुप्ता, पत्नी अनिता कुमारी और तीन बच्चे प्रिंस कुमार, शबनम कुमारी और गुड़िया कुमारी शामिल हैं, जबकि एक बेटी साक्षी की हालत गंभीर बनी हुई है. उसे पहले पावापुरी विंस रेफर किया गया था, लेकिन फिर नवादा जिला अस्पताल भेज दिया गया है. वहां भी हालत गंभीर देखते हुए साक्षी को अब पटना रेफर किया गया है.
केदार लाल गुप्ता शहर के विजय बाजार में फल का दुकान चलाते थे और उन पर काफी कर्ज था. कर्ज को लेकर उन्हें काफी प्रताड़ित किया जा रहा था, जिससे तंग आकर शहर की एक मजार के पास जाकर सभी ने जहर खा लिया. मौके पर ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई, जबकि एक लड़की की हालत गंभीर थी. उसे अस्पताल में एडमिट कराया गया है.
परिवार पर था 10 से 12 लाख रुपये का कर्ज
जहर खाने की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई थी. इस दौरान परिवार के मुखिया केदार लाल गुप्ता की हालत थोड़ी सही थी. उनसे जब पूछा गया कि जहर क्यों खाया? तो केदार लाल गुप्ता ने कहा कि परिवार पर 10-12 लाख रुपये का कर्ज था, परिवार ने राजी खुशी होकर जहर खा लिया. इसके बाद केदार लाल गुप्ता को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई.
जहर खाने से पहले बेटे ने बनाया वीडियो
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग के तीन सक्रिय सदस्य गिरफ्तार हुए हैं. इनमें से दो आरोपी पहले से ही बिंदापुर थाने में दर्ज हनी ट्रैप मामले में वांछित थे. पुलिस ने इनके पास से फर्जी आईडी कार्ड, दिल्ली पुलिस की वर्दी और अन्य सामान बरामद किया है.