Bihar: 'ओह जाओ चाहे दिल्ली मुंबई आगरा... नहीं मिलेगा ऐसा घागरा...' गाने पर हथियारों के साथ डांस करते बदमाशों का वीडियो वायरल
AajTak
बेगूसराय में बैखौफ बदमाशों के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. एक वीडियो युवक के साथ महिला दिखाई दे रही है, जिसके हाथ में देसी पिस्टल है. दूसरे वीडियो में कुछ हथियारों के साथ डीजे पर डांस कर रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला लोगों को अक्सर धमकाती है. अब युवक के साथ उसका वीडियो सामने आया है.
बिहार के बेगूसराय में बैखौफ बदमाशों के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए हैं. जहां कुछ बदमाश हथियारों की नुमाइश कर रहे हैं. एक वीडियो युवक के साथ महिला दिखाई दे रही है, जिसके हाथ में देसी पिस्टल है. दूसरे वीडियो में कुछ हथियारों के साथ डीजे पर डांस कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि एक वीडियो तेघरा थाना क्षेत्र के गौरा और दूसरा मुसहरी गांव का है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि महिला लोगों को अक्सर धमकाती है. अब युवक के साथ उसका वीडियो सामने आया है. इस मामले पर एसपी योगेंद्र कुमार का कहना है कि सोशल मीडिया के माध्यम से एक वीडियो प्राप्त हुआ है.
युवक और युवती का हथियार लहराने का वीडियो वायरल
इसमें एक महिला, युवक के साथ हथियार के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं. तत्काल तेघरा थाना अध्यक्ष को पूरे मामले में प्राथमिक दर्ज कर महिला और पुरुष को गिरफ्तार करने का आदेश दे दिए गए हैं.
पुलिस ने मामला दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू की
इसके अलावा एसपी ने बताया कि एक वीडियो तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौरा गांव और दूसरा मुसहरी गांव का है. जहां डीजे पर दो तीन युवकों के द्वारा डांस किया जा रहा हैं और हथियार लहरा रहे हैं. इनकी पहचान कर ली गई है. दोनों मामलों में आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?
महाराष्ट्र में तमाम सियासत के बीच जनता ने अपना फैसला ईवीएम मशीन में कैद कर दिया है. कौन महाराष्ट्र का नया मुख्यमंत्री होगा इसका फैसला जल्द होगा. लेकिन गुरुवार की वोटिंग को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा जनता के बीच चुनाव को लेकर उत्साह की है. जहां वोंटिग प्रतिशत में कई साल के रिकॉर्ड टूट गए. अब ये शिंदे सरकार का समर्थन है या फिर सरकार के खिलाफ नाराजगी.