Bihar: एक्शन मोड में CM नीतीश के मंत्री, कहा- मोतिहारी चीनी मिल के अधिकारियों पर धोखाधड़ी का होगा मुकदमा
ABP News
मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि कहा कि सरकार नहर, नाला, पईन आहर पर अवैध कब्जा को मुक्त कराने में लगी है. सरकारी भूमि से अवैध कब्जा खत्म किया जाएगा. गलत करने वाले पकड़े जाएंगे.
पटना: बिहार के पूर्वी चंपारण जिला स्थित मोतिहारी चीनी मिल के अधिकारी द्वारा झूठे आश्वासन दिए जाने पर चीनी मिल के अधिकारी और मालिक पर धोखाधड़ी का मुकदमा होगा. ये बात बिहार सरकार के गन्ना उद्योग और विधि मंत्री प्रमोद कुमार ने गुरुवार को कही. उन्होंने कहा कि धार्मिक न्यास बोर्ड की पड़ी सम्पत्ति का सर्वे चल रहा है. जिलों के जिलाधिकारी और भूमि सुधार उप समाहर्ता इस काम में लगे हैं. न्यायालय के आदेश से सभी न्यास की प्रोपर्टी के स्वामित्व मठ, मंदिर, सर्वोच्च ठाकुरबाड़ी के नाम पर होगा.
विपक्षी आंखों का इलाज करा लें
More Related News