Bihar: इलेक्शन ड्यूटी में लगे शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत, तबीयत खराब होने के बावजूद नहीं मिली थी छुट्टी
ABP News
घटना के कई घंटे बीतने के बाद भी प्रखंड के चुनाव अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे, जिस कारण लोगों में काफी आक्रोश है. वे अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
पटना: बिहार पंचायत चुनाव के चौथे चरण में पटना के बिहटा प्रखंड के 22 पंचायतों में मतदान हुआ. हालांकि, इस दौरान इलेक्शन ड्यूटी में लगे शिक्षक की हार्ट अटैक आने की वजह से मौत हो गई. मृतक शिक्षक की पहचान थाना क्षेत्र के दोघड़ा छिलका निवासी मुंद्रिका प्रसाद के 40 साल के बेटे सुरदर्शन प्रसाद के रूप में हुई है. इधर, शिक्षक की मौत से आक्रोशित उसके साथियों और परिजनों ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया. प्रखंड चुनाव अधिकारी पर छुट्टी नहीं देने का आरोप लगाते हुए बवाल किया गया. वहीं, परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर बिहटा-औरंगाबाद मुख्य सड़क पर शव को रखकर जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की.
बीती रात से ही खराब थी तबीयत