![Biggest Scam: ABG Shipyard ने देश के 28 बैंकों को लगाया 22 हजार करोड़ से ज्यादा का चूना, अबतक 8 गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/13/38da53444a39d0c4d4929e04db265fab_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Biggest Scam: ABG Shipyard ने देश के 28 बैंकों को लगाया 22 हजार करोड़ से ज्यादा का चूना, अबतक 8 गिरफ्तार
ABP News
Bank Fraud By ABG Shipyard: कुल 28 बैंकों के साथ धोखाधड़ी हुई है, जिसमें एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, आईडीबीआई, पंजाब नेशनल बैंक समेत प्राइवेट बैंक आईसीआसीआई भी शामिल हैं.
Bank Fraud By ABG Shipyard: चार साल बाद देश के बैंकिंग सेक्टर (Banking Sector) में एक और बड़ा घोटाला (Bank Scam) सामने आया है. ABG ग्रुप (ABG Shipyard) ने एक-दो नहीं बल्कि दो दर्जन से ज्यादा बैंकों के साथ धोखाधड़ी की है. आंकड़ा इतना बड़ा है कि बैंकिंग घोटाले के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. इस मामले में अबतक 8 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. फिलहाल सीबीआई ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द ही जांच में दूसरी एजेंसियां भी शामिल हो सकती हैं.
22842 करोड़ का सबसे बड़ा बैंक घोटाला!
More Related News