
Biggest Box Office Clash: बैसाखी के दिन बॉक्स ऑफिस पर होगा महामुकाबला, Yash की KGF 2 से भिड़ेगी Aamir Khan की Laal Singh Chaddha
ABP News
Box Office Clash 2022: आमिर खान (Aamir Khan) की लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) और यश (Yash) की केजीएफ 2 (KGF 2) के बीच बॉक्स ऑफिस पर महामुकाबला होने जा रहा है
KGF 2 Vs Laal Singh Chaddha: साल 2022 में बॉक्स ऑफिस पर कई बड़ी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं. इस बीच आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) की रिलीज डेट सामने आ चुकी है. आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा बैसाखी 2022 के मौके पर रिलीज होगी. ऐसे में आमिर की फिल्म लाल सिंह चड्ढा और साउथ सुपरस्टार यश (Yash) की केजीएफ 2 (KGF 2) के बीच बॉक्स ऑफिस पर महामुकाबला तय है.
दरअसल, आमिर खान ने मोस्टअवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा की रिलीज डेट थोड़ी देर पहले ही रिवील की है. उन्होंने बताया की उनकी फिल्म लाल सिंह चड्ढा अगले साल 14 अप्रैल 2022 को रिलीज होने जा रही है. खास बात है कि इसी दिन यश की फिल्म केजीएफ 2 भी सिनेमाघरों में दस्तक देगी. दोनों ही स्टार्स ने अपनी फिल्मों को रिलीज़ करने के लिए बैसाखी का मौका चुना है. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर दोनों ही फिल्में एक-दूसरे के कलेक्शन को काटती दिखेंगी.