![Bigg Boss OTT Winner Divya Agarwal: बिग बॉस 15 में एंट्री न मिलने का मलाल, कहा- Salman Khan से नहीं मिल पाऊंगी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/20/aa934f5f718c8c1ac432a54c787e1eb1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bigg Boss OTT Winner Divya Agarwal: बिग बॉस 15 में एंट्री न मिलने का मलाल, कहा- Salman Khan से नहीं मिल पाऊंगी
ABP News
Salman Khan Show: दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal News) के लिए बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT Host) का सफर बहुत ही खास और मज़ेदार रहा.
Bigg Boss 15: रियलिटी स्टार दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने बिग बॉस ओटीटी का खिताब अपने नाम किया था. बॉलीवुड निर्माता-निर्देशक करण जौहर (Karan Johar) द्वारा होस्ट किए गए रियलिटी शो में भाग लेने वाली एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल (Divya Bigg Boss OTT Winner) विजेता के रूप में उभरी हैं. दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal News) के लिए बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT Host) का सफर बहुत ही खास और मज़ेदार रहा. सभी जानते थे कि टॉप कंटेस्टेंट्स को कलर्स टीवी पर बिग बॉस 15 में भी हिस्सा लेने का मौका मिलेगा. दिव्या (Divya Agarwal Bigg Boss 15) को सलमान खान के शो में देखने के लिए उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.
A post shared by Divya AmarSanjay Agarwal (@divyaagarwal_official)