
Bigg Boss OTT Winner: बड़ी दिलचस्प रही Divya Agarwal की शो में Journey, आखिर में ऐसे मारी बाजी
ABP News
Bigg Boss OTT Winner Divya Agarwal Journey: फाइनली 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) को अपनी पहली विनर मिल गई है.
Bigg Boss OTT Winner Divya Agarwal Journey: शो की कंटेस्टेंट दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) ने सभी को पीछे छोड़ते हुए शो जीत लिया है. 'बिग बॉस ओटीटी' (Bigg Boss OTT) की ट्रॉफी के साथ-साथ दिव्या (Divya Agarwal) को 25 लाख रुपये की राशि भी मिली है. वहीं, दिव्या (Divya Agarwal) के साथ 'बिग बॉस ओटीटी' के पहले रनरअप निशांत भट्ट रहे और शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी दूसरी रनरअप बनी.
वूट (Voot) पर 8 अगस्त से शुरू होने वाले इस शो ने खूब सुर्खियां बटोरी. शो में कंटेस्टेंट्स के आपसी झगड़ों से लेकर दोस्ती और प्यार भी दिखाई दिया. दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) 'बिग बॉस ओटीटी' से पहले भी कुछ रियलटी शोज में दिखाई दे चुकी हैं. सोशल मीडिया पर भी दिव्या (Divya Agarwal) की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. खास तौर पर 'बिग बॉस ओटीटी' में आकर उनकी पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हुआ. 'बिग बॉस ओटीटी' के घर में दिव्या बिना किसी कनेक्शन के पूरे सीजन में टिकी रहीं.