Bigg Boss OTT: Varun Sood-Divya Agarwal की गैरमौजूदगी में भी करते थे उनको रोज 'गुड मॉर्निंग' और 'गुड नाइट' के मैसेज, दिव्या ने किया खुलासा
ABP News
Bigg Boss OTT Contestant: रियलिटी शो की फेमस एक्ट्रेस दिव्या अग्रवाल इन दिनों अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिता रही हैं.
Bigg Boss OTT Winner: दिव्या अग्रवाल (Divya Agarwal) को बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT Winner) विजेता की ट्रॉफी जीते हुए कुछ हफ्ते हो चुके हैं और अभी तक उनके पास बधाई के मैसेज आना बंद नहीं हुए है. रियलिटी शो की फेमस एक्ट्रेस इन दिनों अपने परिवार और दोस्तों के साथ समय बिता रही हैं. एक इंटरव्यू के दौरान बिग बॉस ओटीटी जीतने के बाद वरुण सूद के साथ अपनी कुछ दिलचस्प बातें साझा करती हुईं दिखाई दी. उन्होंने इंटरव्यू में कहा, ‘मुझे खुशी है कि ये डिजिटल शो पहली बार हुआ और मैं पहले सीजन की विनर हूं. 15 साल बाद भी लोग पहले सीजन के विनर को याद रखेंगे. ये मेरे लिए एक ऐतिहासिक जीत थी और लोग इसकी सराहना कर रहे हैं.’
A post shared by Divya AmarSanjay Agarwal (@divyaagarwal_official)