![Bigg Boss OTT: Urfi ने Zeeshan Khan की लगाई क्लास, कहा- 'मैं उसका मुंह काला कर दूंगी'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/17/ff2f9df0f5c153a1900d72d292c51cc0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
Bigg Boss OTT: Urfi ने Zeeshan Khan की लगाई क्लास, कहा- 'मैं उसका मुंह काला कर दूंगी'
ABP News
Bigg Boss OTT: बिग बॉस ओटीटी की कंटेस्टेंट उर्फी ने अपने दोस्त जीशान खान से अपनी तीन साल की लंबी दोस्ती को खत्म कर दी है.
Bigg Boss OTT: टीवी एक्ट्रेस और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उर्फी जिन्होंने बिग बॉस ओटीटी में एक कंटेस्टेंट के रूप में भाग लिया वो शो से बाहर हो चुकी हैं. अपने सफर से उर्फी (Urfi Javed) काफी निराश हैं और उनका कहना है कि अगर उन्हें शो में वापसी करने का मौका मिलेगा तो इस बार वो किसी को भी नहीं छोड़ेंगी. दरअसल जीशान खान ने दिव्या अग्रवाल को अपना नया कनेक्शन चुना और बाद में कम वोटों के कारण उर्फी घर से बाहर हो गईं. वो इस सीजन की पहली एलिमिनेट कंटेस्टेंट बनीं. A post shared by Urfi (@urf7i)More Related News